कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विक्की कौशल(Vicky Kaushal) पिछले साल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक रिसॉर्ट में हुई थी. दोनों ने पूरी कोशिश की थी कि शादी की खबर मीडिया को न लगे, हालांकि सबकुछ लीक हो गया था. शादी की जानकारी भी दोनो ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी थी. अब कैटरीना ने बताया है कि उन्होंने अपनी शादी को इतना प्राइवेट क्यों रखा था.
विक्की और कैटरीना ने मंगलवार को फिल्मफेयर अवार्ड्स में रेड कार्पेट पर वॉक किया. फिल्मफेयर में दोनों को मेहमानों के बीच एक साथ बैठे देखा गया. विकी को जब 'सरदार उधम सिंह' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो कटरीना ने उनके गाल पर किस भी किया.
रेड कार्पेट पर जब कैटरीना से शादी को प्राइवेट रखने के बारे में पूछा गया तो जूम से बात करते हुए कैटरीना ने बताया कि 'मुझे लगता है कि प्राइवेट रखने से ज्यादा हम कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण मजबूर थे. मेरे परिवार के लोगों को भी कोविड हुआ था तो इसे हमें सीरियसली लेना था, कैटरीना ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह साल काफी बेहतर रहा है, लेकिन हम कोविड की वजह से कुछ ज्यादा सतर्क रहना चाहते थे. शादी बहुत अच्छी रही. मुझे लगता है कि हम दोनों बहुत खुश हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो कैटरीना हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन-भूत' में नजर आएंगी. उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे. फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी. वहीं सलमान खान के साथ 'टाइगर' की तीसरी फ्रैंचाइजी में भी काम पूरा कर चुकी हैं. कैटरीना तमिल स्टार विजय सेतुपती के साथ 'मेरी क्रिसमस' में काम करेंगी, वहीं आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'जी ले जरा' में काम करेंगी.
ये भी देखें: 'Dream Girl 2': Ayushmann Khurrana संग नजर आएंगी Ananya Panday, एक्ट्रेस ने मथुरा से शेयर किया वीडियो