Katrina Kaif, Vicky Kaushal visit Siddhivinayak templ: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)शुक्रवार सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. इस मौके पर विक्की की मां वीना कौशल भी मौजूद रहीं. कैटरीना और विक्की कौशल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
वायरल हो रही तस्वीरों में कैटरीना कैटरीना नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. वह सिंपल ग्रीन कलर के सलवार सूट में सर पर दुपट्टा ओढ़े दिख रही हैं. विक्की कौशल व्हाइट टी-शर्ट और बेज कलर की पैंट में दिख रहे हैं. कैटरीना कैफ के फैन पेज पर इन फोटोज को शेयर किया है, जिस पर यूजर्स कमेंट करते हुए कपल की तारीफ कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ही विक्की और कैटरीना राजस्थान में वेकेशन मनाकर मुंबई लौटे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह सलमान खान के साथ 'टाइगर 3', विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिस्मस' और आलिया भट्ट के साथ 'जी ले जरा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
वहीं, विक्की कौशल मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो लक्ष्मण उतेकर की फिल्म का हिस्सा हैं, जिसमें वो सारा अली खान के साथ दिखेगी.
ये भी देखिए: Sushmita Sen एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग आईं नजर, Rajeev Sen और Charu Asopa भी आए साथ!