Katrina Kaif Praises Vicky Kaushal: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनोंअपनी आने वाली फिल्म 'मैरी क्रिसमस' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस पति विक्की कौशल की तारीफ की है. कैटरीना ने बताया कि विक्की लगातार 45 मिनट तक उनकी बकबक सुनते हैं.
इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से एक फैन ने पूछा कि आप इतना शांत कैसे रहती है. इसका क्रेडिट एक्ट्रेस ने पति विक्की को दिया, जो उनकी सारी बात सुनते हैं. कैटरीना ने बताया वो अपना सारा गुस्सा या एक्साइटमेंट उन्हें बता देती है. जिसके बाद उनको लगता है कि सारा भार उतर गया और वो लोगों के सामने शांत आती हैं.
कैटरीना ने कहा, ' मैं जब घर जाती हूं तो 45 मिनट तक लगातार बोलती हूं. अगर मैं किसी बारे में एक्साइटेड या गुस्सा हूं तो जल्दी-जल्दी बात करती हूं तो वो बीच-बीच में कहते हैं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है क्योंकि मैं बहुत जल्दी बोल रही हूं, वो कहते हैं- तुम्हारी इंग्लिश में थोड़ा सा एसेंट है और मैं सबकुछ एक्सप्रेस कर देती हूं. वो बहुत ही ईमानदारी के साथ सबकुछ सुनते हैं. आपको उस समय लगता है कि आपका सारा भार उतर गया और फिर हम इसके बारे में भूल जाते हैं. इस तरह से मैं आपके सामने शांत आती हूं'
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस की रिलीज का इंताजर कर रही हैं. जो 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Yash ने तीनों दिवंगत फैंस के परिवार से की मुलाकात, बर्थडे पर बैनर लगाने के दौरान करंट लगने से हुई थी मृत्यु