एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Setupati) की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) नए साल में रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर भी बीते हफ्ते रिलीज हो चुका है. नए साल की शुरुआत होते ही गुरुवार को हुई फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई.
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने 'टाइगर 3' में उनकी भूमिका का जिक्र करते हुए उन्हें 'सिर्फ एक ग्लैमर गुड़िया' बताया तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म में अपने किरदार का खूबसूरती से बचाव किया.
प्रेस को संबोधित करते हुए कैटरीना ने कहा कि ज़ोया का किरदार अब तक के सबसे मजबूत किरदारों में से एक है जिसे उन्हें निभाने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इसे निर्देशक मनीष शर्मा ने बहुत बारीकी से लिखा था और इतनी अच्छी तरह से लिखा था कि उन्हें उस किरदार को निभाने में मजा आया.
साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर विजय सेतुपति की 'मुंबईकर'और 'जवान' के बाद हिंदी में बनी 'मेरी क्रिसमस' तीसरी फिल्म है. जब उनसे पूछा गया कि वह हिंदी सिनेमा में किस स्टार के साथ काम करना चाहते हैं?
विजय सेतुपति ने कहा, 'यह फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है कि फिल्म के निर्देशक किस किरदार में किसका चयन करते हैं. कैटरीना कैफ का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. मुझे इस फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिला. वह काम के प्रति बहुत ही समर्पित हैं.'
वहीं बता दें कि पिछले साल दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं.
'टाइगर जिंदा है (2017)' की अगली कड़ी है. 'टाइगर जिंदा है' की घटनाओं के बाद, टाइगर और जोया को आतिश रहमान नाम के एक पूर्व-आईएसआई एजेंट द्वारा देशद्रोही के रूप में फंसाया जाता है, जहां वे अपना नाम साफ करने के लिए जानलेवा धर्मयुद्ध पर उतरते हैं. लगभग 300 करोड़ में बनी इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 466.63 करोड़ रहा.
ये भी देखें: Zeenat Amaan ने शेयर किया Firoz Khan का एक किस्सा, ऑफर ठुकराने पर सुननी पड़ी थी अभद्र बातें