कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों वेकेशन मना रहे हैं. जहां से एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. रिपोर्ट के मुताबिक यह कपल न्यूयॉर्क में हैं. वहीं कुछ फैंस ने विक्की और कैटरीना को एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया. जहां स्टार कपल एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा एक और वीडियो सामने आई है. जिसमें कैटरिना और विक्की अपने कुछ दोस्तों के साथ कैजुअल लुक में डिनर कर रहे हैं. इससे पहले कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. लेकिन उनके वेकेशन की लोकेशन का किसी को भी पता नहीं था. इतना ही नहीं वेकेशन के दौरान उन्हें उनका एक फैन भी मिला जिसने कपल के साथ एक सेल्फी भी क्लिक करवाई.
कपल की तस्वीरों से साफ है की विक्की और कैटरीना वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल हाल ही में 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
इसके अलावा मेघना गुलजार के साथ उनकी फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. वहीं उनकी पत्नी कैटरीना कैफ ने 'टाइगर-3' की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : Tamannaah Bhatia के लिए फैन ने किया कुछ ऐसा कि देख कर इमोशनल हो गईं एक्ट्रेस