बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की मां माला तिवारी पिछले 5 साल से कैंसर से जूझ रही थी और अब उन्होंने इस बड़ी बीमारी को मात दे दी है. कार्तिक ने इसे इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर किया है. एक्टर ने खुलासा किया कि इसी महीने उनकी मां आखिरकार कैंसर से उबर गईं.
इंस्टाग्राम पर कार्तिक ने अपनी मां के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की और एक इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लिखा, 'कुछ समय पहले इस महीने के दौरान बिग- सी कैंसर चुपके से घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की! हम इस बीमारी को लेकर हैरान और परेशान हो गए थे.
कार्तिक ने आगे कहा कि, 'लेकिन ये मेरी मां की विल पावर थी और उनकी कभी न हार मारने वाली आदत इसकी बदौलत हम बड़े साहस के साथ आगे बढ़े और अंधेरे को जीत लिया. इस बीमारी ने हमें जो सीखाया है वो ये है कि आपकी फैमिली में प्यार और सपोर्ट से बढ़कर कोई चीज नहीं है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो कार्तिक जल्द ही वह 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी लिड रोल में हैं.
ये भी देखिए:Tiger 3: फिल्म में Salman Khan और Shahrukh Khan के जबरदस्त एक्शन सीन का सेट बना करोड़ों का