स्टार से सुपर स्टार बन चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की सफलता से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहें हैं. रूह बाबा का मजेदार किरदार निभाकर कार्तिक ने अपने फैंस के बीच एक अलग ही छाप छोड़ी हैं. अब भारत की सबसे फेमस कॉमिक्स 'डायमंड' में एक्टर का रूह बाबा कैरेक्टर पढ़ने को मिलेगा.
कार्तिक ने अपने इंस्टा अकाउंट से इसके बारें में शेयर करते हुए लिखा, 'रूह बाबा और उनकी कहानियां अब आ गई हैं कॉमिक्स की 'भूल भुलैया' में यह मेरे सभी फैंस के लिए है'. रूह बाबा किरदार खासकर बच्चों के बीच ज्यादा फेमस है और इसीलिए रूह बाबा को कॉमिक अवतार में बदलने का विचार किया गया.
'डायमंड' कॉमिक्स में एक पॉपुलर कॉमिक्स रहीं है इसमें 'चाचा चौधरी', पिंकी और बिल्लू जैसी फनी कॉमिक स्टोरी पढ़ने को मिली हैं. इस साल की बिगेस्ट ओपनर बन चुकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने ढाई करोड़ का कलेक्शन किया हैं. वर्क फ्रंट के बात करें तो कार्तिक रोहित धवन के निर्देशन में बन रहीं फिल्म 'शहजादा' में नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग जल्द पूरी होने वाली हैं. इसके आलावा कार्तिक फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' और 'कैप्टेन इंडिया' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Twitter पर #BoycottBrahmastra कर रहा ट्रेंड, 'मुझे बीफ पसंद है' Ranbir Kapoor के इंटरव्यू का वीडियो वायरल