कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) को लेकर चर्चा में है. एक्टर ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह एक डेंटिस्ट के रोल में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो अपने बढ़े हुए वजन में नजर आ रेह हैं साथ ही वो डेंटिस्ट के टूल के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- '14 किलो वजन हासिल करने से लेकर रियल क्लिनिक जाने और एक डेंटिस्ट से कौशल सीखने तक. फ्रेडी के किरदार में ढलना मेरे लिए कभी न भूलने वाला सफर रहा है. मानसिक और शारीरिक रूप से अपनी सीमाओं को पार करते हुए अपने वास्तविक स्वरूप को भूलकर फ्रेडी में बदल गया और पर्दे पर इस चुनौतीपूर्ण परिवर्तन के लिए एक अद्भुत टीम के साथ काम करके खुशी हुई.'
फिल्म के लिए कार्तिक ने 14 किलो वजन बढ़ाया है जो उनके इस वीडियो में नजर आ रहा है. 'फ्रेडी' में कार्तिक एक डेंटिस के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी.
ये भी देखें: Raveena Tandon पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप, एक्ट्रेस के खिलाफ होगी जांच