एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की कथा को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. इसके साथ ही कार्तिक की नई अपकमिंग फिल्म का एलान हो चुका है. इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म ने फिल्म के नेम की घोषणा भी कर दी है. इस फिल्म के एलान के बाद कार्तिक भी इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
बॉलीवुड हंगामा के एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक की इस मच अवेटेड फिल्म का नाम चंदू चैम्पियान रखा गया है. कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला चाहते हैं कि फिल्म का ये नाम बिल्कुल परफेक्ट है, क्योंकि फिल्म के कैरेक्टर के साथ यह नाम बिल्कुल फिट बैठेगा. डायरेक्टर और प्रड्यूसर दोनों ही चाहते हैं कि फिल्म के टाइटल को लेकर लोग चर्चा करें. इसलिए भी इसका नाम 'चंदू चैम्पियन' रखा गया. फिल्म अगले साल जून तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि साजिद और कबीर ने एकसाथ फिल्म '83' बनाई थी, जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. बात कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर जल्द ही 'भूल-भूलैया 3' में दिखाई देंगे. उनकी लिस्ट में हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन' भी है. वहीं 'आशिकी 3' के लिए भी एक्टर के नाम का एलान हो चुका है.
ये भी देखिए: Ameesha Patel को Vikram Bhatt से डेटिंग करना पड़ा था महंगा, करियर बर्बादी की बनी थी वजह