Kartik Aaryan on Tezaab Remake: बॉलीवुड का 'शहजादा' कहे जा रहे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर हाल ही में खबरें सामने आई थी कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'तेजाब' के रीमेक में अब कार्तिक की एंट्री हो गई है. लेकिन अब खुद कार्तिक ने इस खबर को गलत बताया है.
कार्तिक ने ट्विटर के जरिए उस खबर का खंडन किया है, जिसमें एक एंटरएंटेनमेंट न्यूज पोर्टल ने दावा किया कि तेजाब के रीमेक में रणवीर सिंह को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया है. कार्तिक ने उसे रिट्वीट करते हुए लिखा- 'ये सही नहीं है'. साथ में उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया.
तेजाब के रीमेक की डिटेल्स
फिल्म तेजाब, साल 1988 में रिलीज हुई थी, जिसमें माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, चंकी पांडे और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन एन चंद्र नेकिया था. बीते साल इस फिल्म के रीमेक का ऐलान किया गया था और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें रणवीर सिंह के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी.
ये भी देखें : Filmfare Awards 2023: Kajol ने पति अजय देवगन की घड़ी पहन कर अपने रेड कार्पेट लुक को बनाया खास