एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक्टर ने बताया कि उन्होंने इस रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग पूरी कर ली है. कार्तिक आर्यन अपने किरदार सत्तू को अलविदा कहते हुए भावुक हो गए. फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की और नोट लिखा.
अपने नोट में कार्तिक ने लिखा 'सत्यप्रेम हमेशा मेरा सबसे पसंदीदा, सबसे मजबूत और सबसे बहादुर किरदार रहेगा और मुझे उम्मीद है कि आप भी उससे जुड़ेंगे, क्योंकि मेरा मानना है कि हम सभी में एक सत्तू है.'
शेयर की गई तस्वीरों में निर्देशक समीर विधवांस, कियारा आडवाणी, निर्माता साजिद नाडियाडवाला समेत बाकी टीम मेंबर्स भी नजर आ रह हैं. एक वीडियो में कार्तिक कैमरे के पीछे काम करने वाले टीम के सदस्यों को शुक्रिया कहते नजर आ रहे हैं.
फिलम में कियारा और कार्तिक के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत, और शिखा तलसानिया समेत कई स्टार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Salman Khan ने पूरी की 'Tiger 3' की शूटिंग, बोलें- यह बहुत हेक्टिक था