Kartik Aaryan & Vidya Balan Amije Tomar Song : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर अब भी धमाल मचा रही है. अब फिल्म का फेमस सॉन्ग 'आमी जे तोमार' (Amije Tomar) नए अंदाज में रिलीज किया गया है. गाने में कार्तिक पहली फिल्म 'भूल भुलैया' की स्टार एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ 'आमी जे तोमार' सान्ग पर जुगलबंदी करते हुए नजर आ रहे हैं.
गाने को टी-सीरीज ने अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. गाने को एक बार फिर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. नए अंदाज में रिलीज किए गए इस गाने में फैंस एक साथ दोनों स्टार्स की परफॉर्मेंस देख सकते हैं.
इससे पहले फेमस सॉन्ग 'आमी जे तोमार' को कार्तिक के एक फैन ने एडिट किया था जिसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
वीडियो में कार्तिक और विद्या को एक साथ देख फैंस काफी पसंद कर रहे थे. इस फैन एडिट वीडियो को कार्तिक और टीसीरीज ने भी शेयर किया था.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 2 के इस गाने में साथ दिखे विद्या और कार्तिक, 'आमी जे तोमार' का एडिट वीडियो वायरल