Kartik Aaryan and Sara Ali Khan spotted together: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को हाल ही में एक साथ स्पॉट किया गया. इंटरनेट पर दोनों स्टार्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. तस्वीरों में दोनों को आपस में बातें करते हुए देखा जा सकता है.
हालांकि कार्तिक और सारा ने एक साथ तस्वीरें शेयर नहीं की हैं लेकिन दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उदयपुर में अपने समय की झलकियां शेयर की थीं. सारा ने उदयपुर से दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया था, तो वहीं कार्तिक ने उदयपुर में झील के किनारे की एक तस्वीर शेयर की और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बस 'अभी' लिखा. इसके बाद उन्होंने वीडियो भी शेयर किया.
कार्तिक आर्यन और सारा ने कथित तौर पर इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग के दौरान कुछ समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया. यह पहली बार नहीं है जब दोनों अपने कथित ब्रेकअप के बाद एक साथ नजर आए है. बीते साल एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों एक-दूसरे से मिलते और पैपराजी को पोज देते दिखे थे.
'कॉफी विद करण सीजन 7' के एक एपिसोड के दौरान, सारा अली खान ने पुष्टि की कि उन्होंने एक वक्त पर कार्तिक आर्यन को डेट किया था.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani दिल्ली में घर पर हुआ जोरदार स्वागत, ढोलक की थाप पर थिरकते दिखे