Satyaprem Ki Katha box office preview: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) आज यानी 29 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. कमाई के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को पिछे छोड़ दिया है.
फिल्म एनालिस्ट सुमित काडेल ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर बताया कि 'सत्यप्रेम की कथा' के मेकर्स ने देश में सभी तीन प्रमुख थिएटर चैन आईनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस में बुधवार रात 10 बजे तक 51,500 टिकट बेच लिए थे. उन्होंने इसे महामारी के बाद मिड साइज की फिल्म के लिए सबसे अच्छी प्री-सेल में से एक करार दिया.
आपको बता दें कि 'सत्यप्रेम की कथा' ने इस साल शाहरुख खान की पठान (5.56 लाख), प्रभास-स्टारर आदिपुरुष (2.85 लाख), रणबीर कपूर-स्टारर तू झूठी मैं मक्कार (73,000) और सलमान खान- स्टारर किसी का भाई किसी की जान (55,000) के बाद लिस्ट में पांचवीं सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग फिल्म बन चुकी है.
कार्तिक और कियारा की शानदार जोड़ी को ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया 2 में एक साथ देखा गया था. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जिसे अनीस बज़्मी नेडायरेक्ट किया था. फिल्म ने देश भर में बॉक्स ऑफिस पर 185.92 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण थिएटर बंद होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर पहली बड़ी सफलताओं में से एक थी.
ये भी देखिए:'Adipurush' के विभीषण एक्टर Siddhant Karnick अपनी फिल्म के बचाव में उतरें, बोले- अगली पीढ़ी के बच्चों...