साउथ एक्टर कार्थी (Karthi) का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. एक्टर ने इस बात की जानकारी अपने ट्वविटर हेंडल से दी हैं.
कार्थी ने ट्वीट किया, 'नमस्कार दोस्तों, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. हम इसे एफबी टीम के साथ रीस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं.' एक्टर के इस ट्वीट पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
हाल ही में कार्थी 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट वन' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में उनके अलावा विक्रम, ऐश्वर्या समेत कई और सितारे भी नजर आए थे. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
ये भी देखें: Fatima Sana Shaikh ने अपनी बीमारी से जुड़ी फैंस को दी जानकारी, एक्ट्रेस ने दिए कई सवालो के जवाब