कर्नाटक के विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में मतदान को लेकर आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटीज भी काफी एक्साइटेड दिखाई दिए. कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) मतदान करने पहुंचे, जिसके बाद एक्टर ने मीडिया से बातचीत में लोगों से अपील की.
किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने वोट डालने के बाद कहा कि मुद्दे व्यक्तिगत होते हैं और लोगों को अपने मुद्दों को ध्यान में रखना चाहिए और उसी के अनुसार मतदान करना चाहिए. मैं यहां एक सेलिब्रिटी के रूप में नहीं आया हूं, मैं यहां एक भारतीय के रूप में आया हूं और यह मेरी जिम्मेदारी है.
बता दें कि कर्नाटक में 13 मई को नतीजे आएंगे जिसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य में जनता किस पार्टी को पसंद कर रही है.
ये भी देखें: Janhvi Kapoor की अपकमिंग फिल्म 'Ulajh' में दिखी बेहतरीन झलक