करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रू' (Crew) में नजर आएंगी. हाल ही में एक्ट्रेस 'द रणवीर शो' पॉडकास्ट में शामिल हुईं. जहां करीना अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी. इस दौरान करीना से उनके उस लुक के बारें में पूछा गया जब साल 2008 में आई फिल्म 'टशन' के लिए करीना ने साइज ज़ीरो किया था.
रणवीर ने करीना से पूछा कि 'टशन' के दौरान उन्हें साइज ज़ीरो करने में उनके मानसिक स्वस्थ पर क्या असर पड़ा था.? जिसके जवाब में करीना ने कहा कि वह एम्बिशयस जरूर हैं लेकिन इस हद तक नहीं की वह खुद को या अपनी मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचाएं.
करीना ने आगे कहा कि उन्हें साइज ज़ीरों में भी आने में डेढ़ साल लगे थें और यह उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था क्योंकि उन्होंने अपने करियर में पहली एक्शन फिल्म की थी.
रणवीर ने उनसे पूछा कि क्या वह दोबारा ऐसा करेंगी.? करीना ने जवाब दिया, 'अब, हम एक ऐसी जेनेरशन में रह रहे हैं जहां सब कुछ स्वीकार किया जाता है और मैं यह नहीं कहना चाहूंगी कि एक एक्शन फिल्म के लिए इस तरह के बॉडी टाइप को स्वीकार किया जाएगा.
करीना ने कहा कि मुझे लगता है, आज हर कोई वह कर सकता है जो वह करना चाहता है. इसलिए मैं अब एक्शन फिल्म के लिए भी तैयार हूं. मुझे साइज़ ज़ीरो होने की ज़रूरत नहीं है.' बता दें कि 'क्रू' 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसमें करीना के अलावा तब्बू और कृति सेनन नजर आएंगी.
ये भी देखें : Jaragandi Song: राम चरण के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'गेम चेंजर' का पहला गाना, एक्टर संग थिरकती दिखीं कियारा