जब से रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने अपनी अगली फिल्म 'द क्रू' (The Crew) की घोषणा की है, उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब करीना यानी बेबो ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है और सेट के दूसरे दिन की एक फोटो भी शेयर की है.
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है, जो शूटिंग के दूसरे दिन से तैयार होने के दौरान ली गई है. उनके सामने एक कप चाय और एक स्क्रिप्ट भी रखी है. बेबो ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'डे 2 द क्रू'.
फिल्म की बात करें तो यह तीन महिलाओं की कहानी है जो काम करती है और जीवन के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं. लेकिन जैसे-जैसे वे आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं, उनके साथ चिंताजनक स्थितियां सामने आती रहती है, जिसके चलते वे झूठ के एक जाल में फंस जाती हैं. करीना कपूर खान, तब्बू, कृति सनोन और दिलजीत दोसांझ फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं.
ये भी देखें: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच Kichcha Sudeep को मिला धमकी भरा पत्र :रिपोर्ट