Kareena Kapoor enjoys night out with besties Malaika and Amrita Arora: करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'क्रू' की कामयाबी को एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बहन और अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ जमकर पार्टी की, पार्टी की इनसाइड तस्वीरों को करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
करीना के घर पर हुई इस पार्टी में करिश्मा कपूर , करीना के अलावा उनकी करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा, मलायका अरोड़ा और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट्ट शामिल हुईं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा - 'द ओजी क्रू'
बता दें कि करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू स्टारर'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में दुनिया भर में 63 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है
वर्कफ्रंट की बात करें करीना कपूर जल्द ही'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अन्य के साथ दिखाई देंगी. यह सिंघम रिटर्न्स की अगली कड़ी है, जिसके 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी देखें : Toxic: यश की फिल्म में नजर आएंगी Kiara Advani और Kareena Kapoor, जानिए पूरी खबर