यूनिसेफ इंडिया ने शनिवार को बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को अपना न्यू नेशनल एम्बेसडर अनाउंस किया. एक प्रेस नोट में कहा गया है कि 'क्रू' स्टार, जो 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हैं. वह हर बच्चे के अर्ली चाइल्ड डेवलपमेंट, हेल्थ, एजुकेशन और जेंडर इक्वलिटी के अधिकार को आगे बढ़ाने में नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन का समर्थन करेंगी.
करीना ने पहले यूनिसेफ इंडिया के लिए सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में काम किया था. अब न्यू नेशनल एम्बेसडर बनने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अब भारत के नेशनल एम्बेसडर के रूप में यूनिसेफ के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं.'
करीना ने आगे कहा, 'मैं कमजोर बच्चों और उनके अधिकारों के लिए अपनी आवाज और प्रभाव का उपयोग करने की कोशिश करूंगी, खास तौर सेअर्ली चाइल्ड डेवलपमेंट, एजुकेशन और जेंडर इक्वलिटी के आसपास. उन्होंने कहा, 'हर बच्चे को बचपन, उचित मौका और भविष्य मिलना चाहिए.'
यूनिसेफ की भारत प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे ने कहा कि नेशनल एम्बेसडर के रूप में करीना कपूर खान का स्वागत करते हुए उन्हें खुशी हो रही है. उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल कैंपेन में अपने समर्थन के माध्यम से ऊर्जा और प्रभाव लाया है.'
उन्होंने आगे कह कि वह हमारे चार यंग एडवोकेट के साथ यूनिसेफ परिवार में यूनिसेफ भारत की नेशनल एम्बेसडर के रूप में शामिल हुई हैं. हम बाल अधिकारों की वकालत जारी रखने के लिए उनके और चार यंग एडवोकेट के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें : 11 साल के बेटे को खोने के बाद Shekhar Suman का टूटा ईश्वर से विश्वास, कहा - मैं चमकत्कार नहीं मानता