Kareena Kapoor chills with Natasha Poonawalla in Switzerland: एक्ट्रेस करीना कपूर हर साल की तरह इस बार भी दिसंबर में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन मना रही है.न्यू ईयर से पहले करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान, तैमूर-जेह और कुछ दोस्तों के साथ स्विट्जरलैंड में वेकेशन मना रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी स्विट्जरलैंड ट्रिप की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो बर्फीले पहाड़ों के बीच खड़ी हुई नजर आ रही हैं. करीना के साथ उनकी दोस्त नताशा पूनावाला भी नजर आ रही हैं.
करीना और नताशा साथ में पोज देती नजर आ रही हैं. उनके चारो तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'इस तरह से बर्फ में हम खुदको गर्म रखते हैं.' एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी फिल्म 'द बकिंगम मर्डर' का हाल ही में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था. इसके अलावा वो कृति नन और तब्बू के साथ 'द क्रू' में नजर आने वाली हैं. उनके पास रोहित शेट्टी की'सिंघम अगेन'है.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने बेटे के बर्थडे पर इमोशनल हुए Shikhar Dhawan को कही ये बड़ी बात, बोले- 'हौसला रख शिखर...'