Kareena Kapoor in talks to play lead in Yash Toxic: करीना कपूर खान इन दिनों रोहित शेट्टी की कॉप फ्रेंचाइजी 'सिंघम अगेन' को लेकर सुर्खियों में हैं. अब हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक करीना कपूर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि केजीएफ स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में लीड रोल में नजर आएंगी.
फिल्मफेयर की एक लेटेस्ट रिपोर्टस के मुताबिक, डायरेक्टर गीतू मोहनदास और सुपरस्टार यश (Yash) जल्द ही करीना कपूर की 'टॉक्सिक' में एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने वाले हैं.
हालांकि अभी तक करीना की तरफ से इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. हालांकि इस खबर ने एक्ट्रेस के फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दिया है.
यश ने अपनी 19वीं फिल्म 'टॉक्सिक' का टाइटल दिसंबर 2023 में रिवील किया था. टाइटल रिवील करने के साथ-साथ यश ने अपने किरदार की पहली झलक भी एक वीडियो के जरिए दिखाई थी.
ये भी देखें : Ranveer Singh और Deepika Padukone कर रहे हैं फैमिली प्लानिंग?खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा