'सिंघम अगेन' (Singham Again) को हाल के दिनों की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म की स्टारकास्ट का धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है. वहीं, अब करीना कपूर ने खुद संकेत दिया है कि वह 'सिंघम अगेन' का हिस्सा हैं और उसकी शूटिंग शुरू कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ अपनी चौथी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
करीना इन दिनों हैदराबाद में शूट कर रही है. एक्ट्रेस ने सेट से एक फोटो शेयर की और रोहित को अपने पसंदीदा निर्देशकों में से एक बताया.
कैप्शन में करीना ने लिखा, 'क्या मुझे यह कहने की जरूरत है कि मैं किसके लिए शूटिंग कर रही हूं? वह मेरे सबसे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं. यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है, निश्चित रूप से आखिरी नहीं.'
इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने 'सिंघम अगेन' के निर्देशक रोहित शेट्टी को भी टैग किया है. इससे साफ जाहिर हैं कि वह 'सिंघम अगेन' में एक बार फिर अपनी भूमिका दोहराने के लिए तैयार हैं.
वहीं एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया क्योंकि उन्होंने करीना की पोस्ट पर कमेंट कर बताया कि दोनों साथ में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. फैंस को लग रहा है कि शायद करीना 'सिंघम अगेन' के सेट पर ही है.
ये भी देखें: