करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) से डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन इसी साल संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने करीना को 'देवदास' (Devdas) ऑफर की थी. करीना को फिल्म में पारो का किरदार निभाना था लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया और उनकी ऐश्वर्या राय को कास्ट कर लिया गया.
इस बारें में करीना ने साल 2002 में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था कि इस इस रिप्लेसमेंट से संजय लीला भंसाली ने उन्हें चोट पहुंचाई थी. 2002 में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में, करीना से पूछा गया था कि क्या वह कभी भी भंसाली के साथ काम करेंगी?. जिसके बाद करीना ने जवाब में कहा था, 'मैं कभी नहीं करूंगी क्योंकि उन्होंने जो मेरे साथ जो किया वह गलत था. उन्होंने 'देवदास' के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट किया, मुझे साइनिंग अमाउंट दिया, फिर किसी और को ले लिया. '
करीना ने आगे कहा, 'यह बहुत ज्यादा गलत था मुझे बहुत दुःख हुआ क्योंकि मैं एक न्यूकमर थी. लेकिन जिस दिन उन्होंने मुझे रिप्लेसमेंट किया उसी दिन मैंने 'यादें' साइन कर ली थी.' बता दें, साल 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवदास' में ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान नजर आए थे.
ये भी देखें : Rajkummar Rao को भारत निर्वाचन आयोग ने बनाया अपना नेशनल आइकन, मतदाताओं को एक्टर करेंगे मोटिवेट