बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के बाद अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही मचे इस बवाल को लेकर जब करीना से पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि अगर फिल्म अच्छी होगी तो वह हर मुश्किल पड़ाव को पार कर जाएगी.
इंडिया टुडे ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार को लेकर करीना कपूर खान ने कहा कि 'मैंने देखा है कि कुछ लोग हमारी फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम चला रहे हैं. इसमें कोई हर्ज नहीं हैं लोगों को कुछ अच्छा लगता और कुछ नहीं, ये तो अपनी-अपनी पंसद की बात है. मैं भी सोशल मीडिया पर अपनी पसंद और न पसंद के हिसाब चीजें शेयर करती हूं, लेकिन अगर हमारी फिल्म अच्छी निकली तो फिर ये लोग क्या करेंगे. मेरा मानना है अगर कोई फिल्म अच्छी होगी तो वह हर मुश्किल पड़ाव को पार कर जाएगी और सफलता के मुकाम को छुएगी. ऐसे में विरोध की इन सब बातों को हमें नंजरअंदाज करके आगे बढ़ना सीखना चाहिए.'
इससे पहले आमिर खान ने कहा था कि 'कुछ लोग मेरी फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उन लोगों की लिस्ट में शामिल हूं जो भारत को पसंद नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. जबकि ऐसा नहीं है. फिल्म का बहिष्कार न करें और प्लीज मेरी फिल्म देखें.'
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह, नागा चैतन्य और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : 'Laal Singh Chaddha' के बॉयकॉट पर आमिर खान ने किया रिएक्ट, बोले- उनको लगता है मुझे भारत पसंद नहीं