एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हंसल मेहता (Hansal Mehta) की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग खत्म करते हुए अपने इंस्टा हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. करीना ने लंदन में अपने शूट से कई तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में करीना ने एक क्लैपबोर्ड पकड़ा हुआ है जिस पर 'बेस्ट टीम एवर' लिखा हुआ है.
पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, 'जैसा कि वे कहते हैं कि यह यात्रा है कभी मंजिल नहीं ... इसे सार्थक बनाएं'. एक्ट्रेस ने अपने मैरून आउटफिट के ऊपर ब्राउन कोट पहना हुआ है. दूसरी तस्वीर में करीना, हंसल के हाथों से केक खाती नजर आ रही है.
तस्वीर में उनकी टीम मुस्कुराते हुए उनके आसपास खड़ी है. करीना ने इस साल अक्टूबर में लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. यह फिल्म एक निर्माता के रूप में करीना की पहली फिल्म है. हाल ही में हंसल ने करीना के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था.
ये भी देखें : 'Drishyam 2' box office collection: फिल्म ने की शानदार ओपनिंग, पहले दिन ही की उम्मीद से ज्यादा कमाई
बात करें वर्कफ्रंट की तो करीना ने हाल ही में सुजॉय घोष की निर्देशित अपने ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी की है.यह फिल्म जापानी नॉवेल 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है. इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.