बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाई-एंड लक्जरी ब्रांड Bvlgari की आयोजित एक इवेंट में शामिल हुईं. रिया कपूर (Rhea Kapoor) की स्टाइल की गई, शिमरी ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बेबो हॉलीवुड ग्लैमर का तड़का लगाया. करीना, जो इवेंट का हिस्सा बनकर बहुत खुश थीं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट की शानदार तस्वीरें शेयर कीं.
करीना अपनी नई परफ्यूम रेंज Bvlgari Allergra के लॉन्च में शामिल हुईं. इवेंट में ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “BvlgariAllegra और LeGemme के शानदार लॉन्च के लिए और ब्रांड के दोस्त के रूप में bvlgari का हिस्सा बनकर खुशी हुई. इस एनबिलीवेबल मजेदार दिन के लिए bvlgari को धन्यवाद. आइए उनके हाई-एंड कलेक्शन लॉन्च का जश्न मनाएं.
एक तस्वीर में करीना खड़ी पोज़ दे रही हैं जिसमें बैकग्राउंड में Bvlgari का सिंबल नजर आ रहा है. वहीं एक अन्य तस्वीर में करीना कलेक्शन लॉन्च करने के लिए रिबन काट रही हैं. करीना इतनी खूबसूरत लग रही थीं उनके फैंस इस पोस्ट को हार्ट इमोजी से भर दिया है.
उनके कॉमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, "क्वीन", जबकि दूसरे ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वह अभी भी पू वाइब्स दे रही है.' बता दें कि करीना को आखिरी बार क्रू में देखा गया है. जिसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू नजर आईं है.
ये भी देखें : Top 100 Stars:दीपिका पादुकोण बनीं IMDb पर नंबर वन, शाहरुख-सलमान ही नहीं ऐश्वर्या को भी छोड़ा पीछा