करीना कपूर (Kareena Kapoor) एफ1 ग्रैंड प्रिक्स 2023 के लिए मोनाको पहुंच चुकी हैं. बीते शनिवार को इवेंट से उनकी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. कुछ तस्वीरों में उनके साथ क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी शामिल हुए.
करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इवेंट से अपडेट शेयर किए है. तस्वीरों में से एक में इवेंट में करीना,युवराज के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक ट्रैक पैंट, सनग्लासेज और स्नीकर्स के साथ व्हाइट ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहनी थी. इन तस्वीरों को फैनक्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वहीं मोनाको इवेंट की तस्वीरों में करीना को शानदार समय बिताते हुए दिखाया गया है. बता दें, मोनाको में हो रहे प्रैक्टिस रेस में करीना की यह पहली अपीरियंस थी. बात करें एक्ट्रेस के लुक की तो उन्होंने बेज और ब्राउन कलर के स्लीवलेस टॉप के बैगी पैंट के साथ पेयर किया. इसी के साथ उन्होंने हील्स, सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया.
ये भी देखें : Rani Mukerji के साथ Aditya Chopra का रिश्ता यश चोपड़ा को नहीं था मंजूर, प्यार के लिए छोड़ना पड़ा था घर