रणवीर सिंह (Ranveer Singh)एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट के बाद सुर्खियों में हैं. अब, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक्टर रणवीर सिंह के लिए एक खास नोट लिखा. अपने पोस्ट में रणवीर की तारीफ करते हुए करण ने कहा कि ये सिर्फ फीलिंग्स हैं जो वो सबको बताना चाहते हैं.
करण ने रणवीर की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कोई अवसर नहीं है… कोई मार्केटिंग एजेंडा नहीं है... कुछ लॉन्च नहीं हो रहा है! कुछ भी नहीं! ये तो बस एक एहसास है जो मेरे मन में है जिसे मैं सबके साथ बांटना चाहता हूं! मुझे रणवीर सिंह से प्यार हो गया है.
उन्होंने आगे लिखा- 'उनके अंदर उनसे मिलने वाले हर शख्स को इतना खास महसूस कराने की क्षमता है. वह जिनसे भी मिलते हैं, वह उनके प्यार, उनके अस्तित्व में खो जाता है. प्यार के हर छोटे से भाव को व्यक्त करने का उसका जुनून शानदार है… अपनी फिल्म के दौरान मैंने उसे करीब से और दूर से देखा है कि वह कितना ठोस आदमी है! हां, एक कलाकार के रूप में उनकी अपनी विशिष्टताएं हैं. व्यक्तिगत स्तर पर मैं उनकी आत्मा की उदारता से बेहद प्रभावित हुआ हूं! आई लव यू रणवीर.'
एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक लाइक कमेंट कर रहे हैं. हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी हुई है. करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गली बॉय के बाद रणवीर और आलिया भट्ट एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Liger Song Aafat Out: आनन्या पांडे संग रोमांस करते दिखे विजय देवरकोंडा, दोनों की केमिस्ट्री आ रही पसंद