जब किसी एक्टर या एक्ट्रेस को बॉलीवुड में लॉन्च करने की बात आती है, तो सबसे पहले करण जौहर (Karan Johar)का नाम सामने आता है. आलिया भट्ट, वरुण धवन और उनके जैसे कई स्टार किड्स को लॉन्च करने के बाद, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब करण जौहर और फॉक्स स्टार स्टूडियो अब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को हिट मलयालम फिल्म 'हृदय' (Hridayam) के रीमेक में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं.
करण जौहर ने सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को भी लॉन्च किया था. सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'ये इब्राहिम अली खान को लॉन्च के लिए सबसे अच्छा प्रोजेक्ट है. पिछले कुछ समय से करण जौहर इब्राहिम अली खान के लिए सही लॉन्च फिल्म की तलाश में हैं.
इसके अलावा, करण जौहर वरुण धवन-कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुगजुग जीयो' के प्रचार में बिजी हैं, जो 24 जून 2022 को रिलीज़ होगी. करण 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशन में भी व्यस्त हैं, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी हैं. फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : बॉक्स ऑफिस पर Kartik Aaryan का जलवा बरकरार, 'भूल भुलैया 2' ने 9वें दिन पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा