साल 2003 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'कल हो ना हो' (Kal Ho Naa Ho) को 28 नवंबर को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) को इस खास मौके पर अपने पिता यश जौहर (Yash Johar) की याद आ गई और भावुक होकर करण ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें 'कल हो ना हो' की खूबरसूरत यादें हैं.
अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में करण ने लिखा, 'यह फिल्म मेरे लिए और शायद हम सभी के लिए एक इमोशनल जर्नी रही है. ऐसी शानदार स्टार कास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जिसमें धड़कते दिल हों. 'कल हो ना हो' को अभी भी मजबूत और सभी के दिलों में जगह बनाने के लिए कैमरे के पीछे की पूरी कास्ट और टीम को बधाई.'
करण ने आगे लिखा, 'मेरे लिए यह आखिरी फिल्म थी, जिसका हिस्सा मेरे पिता थे और हर फ्रेम में उनकी उपस्थिति को देखना अवास्तविक लगता है, क्योंकि मैं आज भी इसे दोबारा देखता हूं. हर चीज में हमारा मार्गदर्शन करने, ऐसी कहानियों को बनाने और सही के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद पापा. मैं हमेशा आपको याद करूंगा.'
बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन निखिल आडवानी ने किया था और फिल्म को प्रोड्यूस करण और यश जोहर ने किया था. फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान नजर आए.
ये भी देखें: Vineet Raina ने की दूसरी शादी, Apeksha संग लिए सात फेरे