एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी की मच अवेटेड फिल्म 'योद्धा' को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कई बाते कही है. उन्होंने कहा कि, 'हमारे लिए यह एक फ्रेंचाइजी की शुरुआत हैं. इससे पहले हवाओं में आपने ऐसी अशांती और एक्शन नहीं देखा होगा. हमने सोचा कि अगर हम फिल्म के साथ पूरी ताकत लगाने जा रहे हैं तो हमें स्थिति के साथ भी आगे बढ़ना चाहिए. इसलिए हमने अपना पोस्टर आसमान में 37 हजार फीट ऊपर लॉन्च किया और हमें उम्मीद है कि सभी की उम्मीदें भी आसमान पर होंगी.'
29 फरवरी को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे लेकर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है. यह पहली बार है जब किसी हिंदी फिल्म का ट्रेलर फ्लाइट में लॉन्च किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उड़ान के बीच में हुई. उड़ान शुरू में मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी, जहां पत्रकार 'योद्धा' के ट्रेलर के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए जा रहे थे. ट्रेलर का आनंद लेने के लिए यात्रियों को एक टैबलेट और हेडफ़ोन दिया गया था. फ्लाइट में पत्रकारों के साथ-साथ फिल्म के कलाकार और क्रू भी सवार थे.
ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा को उनके पिता जैसा सैनिक बनते हुए दिखाया गया, लेकिन उन पर गद्दारी का आरोप लगा जाता है, जिस कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड होने के बावजूद देश के प्रति उनका प्यार और समर्पण कम नहीं हुआ और अब वे देश पर आए खतरे को दूर करने के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार हैं. ट्रेलर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी शानदार होने वाली है और अब दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है.
'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. फिल्म का पहला गाना 'जिंदगी तेरे नाम' भी रिलीज हो चुका है, जो रोमांटिक ट्रैक है.
ये भी देखिए: कन्नड़ एक्टर और पॉलिटिशियन K Shivaram का 70 साल की उम्र में हुआ निधन, एक्टर के नाम है ये बड़ी उपलब्धियां