करण जौहर (Karan Johar) अपने शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में स्टार्स के डेटिंग और ब्रेकअप से रिलेटेड कई खुलासे करते नजर आते हैं. लेकिन बार के सीजन में नए एपिसोड में अपनी पहली डेटिंग पर बात करते दिखाई दिए.
कॉफी विद करण सीजन 8 से लगातार सुर्खियों में रहने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने किस्से से ही लोगों को चौंका दिया है.
दरअसल नए सीजम नें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवानी(Kiara Advani) मेहमान बन कर आए थे, तो करण ने उनसे एक किस्सा शेयर किया. करण ने बताया कि एक बार पर डेट पर गए थे, लेकिन उन्हें अपनी डेट को बीच में ही छोड़ना पड़ा क्योकि वह ओपेरा में नहीं बैठ सकते थे.
करण ने आगे बताया कि जिसके साथ वह डेट पर गए थे वह बहुत हैंडसम था, तभी वह पहली बात डेट पर जाने के लिए तैयार हुए थे. करण ने बताया कि मैं जब ओपेरा (संगीत नाटक) गया तो मुझे अंटरवल तक ऐसा लगा चाहे वह कितने भी हॉट हो , मैं अब इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता. तभी वह चले गए दोबारा उस शख्स से नही मिले.
करण ने ये भी कहा कि ओपेरा प्रेमियों के लिए कोई अनादर नहीं, यह सुंदर कला है, लेकिन यह मेरे लिए नहीं है.
ये भी देखें: 'The Archies' फिल्म के रिलीज होते ही लोगों का आया रिएक्शन, देखिए ये Twitter रिव्यू