फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने मुंबई में हुए एक इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दो पर बात की, साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री बॉक्स ऑफिस नंबरों में हेराफेरी करता है. इसके अलावा फिल्ममेकर ने बताया कि वे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को देखने के लिए कितना बेताब हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करने के दौरान फिल्ममेकर से पूछा गया कि, 'क्या वह कभी किसी राजनीतिक घटना पर फिल्म बनाना चाहेंगे?' इस पर करण ने कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'इमरजेंसी' बन रही है और मैं इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हूं.' आपको बता दें कि 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं.
बातचीत में करण ने आगे कहा कि बॉलीवुड हस्तियों की फिल्म रिव्यू हमेशा वास्तविक नहीं होता है. इस मामले में हम सभी बड़े झूठे हैं.' उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि इंडस्ट्री कभी-कभी बॉक्स ऑफिस नंबरों में भी हेराफेरी करता है.
बायोपिक्स के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि, 'वह नीता अंबानी की भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन, ठग सुकेश चन्द्रशेखर की भूमिका के लिए पंकज त्रिपाठी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन, राहुल गांधी की भूमिका के लिए रणबीर कपूर और विराट कोहली की भूमिका के लिए विक्की कौशल को कास्ट करेंगे'
करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म में लव स्टोरी, ड्रामा, कॉमेडी और इमोशन का भरपूर डोज देखने को मिला. अपनी शानदार कहानी के दम पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने हर किसी की दिल जीता. फिल्म अब भी सिनेमाघरों में देखी जा रही है.
ये भी देखिए: Sunny Deol ने अपने बंगले नीलामी वाले मामले पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं कुछ बोलूंगा, फिर लोग...