Kartik Aaryan New Film Announcement: कार्तिक आर्यन आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर करण जौहर ने दोस्ती हाथ बढ़ाया और कार्तिक को शानदार तोहफा दिया. करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन संग कार्तिक की नई फिल्म का ऐलान किया. एकता कपूर भी इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं.
करण जौहर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप मोदी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि ये फिल्म 15 अगस्त 2025 में रिलीज होगी. हालांकि एक्ट्रेस के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है और न ही फिल्म का टाइटल बताया गया है.
करण ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज के दिन की शुरुआत खास दिन पर खास न्यूज के साथ. यह बताकर बहुत एक्साइटेड हूं कि धर्मा मूवीज और बालाजी मोशन पिक्चर्स साथ में फिल्म ला रहे हैं जिसे बेहद टैलेंटेड संदीप डायरेक्शन देंगे. मुझे यह बतातेहुए भी बहुत खुशी हो रही है कि इसमें असाधारण टैलेंटेड कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे. फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कार्तिक आर्यन और एकता कपूर ने भी ऐसा ही पोस्ट को शेयर किया है.
बता दें साल 2021 में फिल्म 'दोस्ताना 2' को लेकर करण जौहर और कार्तिक आर्यन के झगड़े की खबरें आई थीं. कार्तिक पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगा था. यह भी चर्चे थे कि कार्तिक फिल्म के लिए ज्यादा पैसे मांग कर रहे हैं. जब आप की अदालत में उनसे इस पर सवाल किया गया था तो वह बोले थे, मैंने कभी कोई फिल्म पैसे की वजह से नहीं छोड़ी. मैं बहुत लालची हूं लेकिन स्क्रिप्ट का न कि पैसों का.'
ये भी देखें : Lutt Putt Gaya: शाहरुख खान की फिल्म Dunki का पहला गाना कल होगा रिलीज, जानिए कब आएगा 'ड्रॉप 2'?