फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने करियर में एक से एक फिल्म बनाई, लेकिन उन्होंने दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) संग एक भी फिल्म नहीं बनाई. हाल में ही पत्रकार और राइटर शुभ्रा गुप्ता के साथ उनकी किताब इरफान: लाइफ इन मूवीज के बारे में बात करते हुए फिल्म मेकर ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने इरफान के संग एक भी फिल्म क्यों नहीं बनाई. करण ने बताया कि इरफान का कद उन सभी ऑफर्स से बढ़कर था, जो वे उन्हें दे सकते थे.
इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा कि यही कारण है कि मैंने कभी इरफान के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई, क्योंकि मै ऐसा फिल्ममेकर नहीं बनना चाहता था जो उन्हें मामूली फिल्म दे. मै उनके बेहतरीन करियर में कोई घब्बा नहीं बनना चाहता था.
करण ने आगे कहा कि हालांकि, एक्टर के निधन के बाद उन्हें पांच ऐसी स्टोरीज मिलीं जिसके साथ इरफान खान ही न्याय कर सकते थे और वह इस बात से बेहद निराश थे कि ये स्टोरीज उनके जाने के बाद उन्हें मिलीं. बता दें इरफान का अप्रैल 2020 में कैंसर के कारण निधन हो गया था.
करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माय नेम इज़ खान' और 'ए दिल है मुश्किल' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है.
ये भी देखिए: Raghav Juyal ने अपनी फीस को लेकर किया खुलासा, बोले- 'KKBKKJ' के बाद तो मेरे रेट बढ़ गए