फिल्ममेकर और होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने अपने शो 'कॉफ़ी विद करण' के 8वें सीजन का एलान कर दिया है. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए शो का टीजर भी जारी कर दिया है. टीजर की खास बात ये रही कि शुरुआत में करण अपने ही शो के सीजन 7 का मजाक उड़ाते दिखें. दरअसल, शो का सीजन 8 को लोगों ने उतना मज़ेदार नहीं बताते हुए इसकी आलोचना की थी.
करण पर नेपोटिज्म के आरोप लगते रहते हैं. टीजर में करण ने इन्हीं बातों को यूज किया है. टीजर में करण की परछाई उन्हें ट्रोल करते हुए नेपो बेबीज का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं उन्हें समझा रहा है कि उनका शो लोगों पसंद है लेकिन अब उन्हें अपना स्टाइल चेंज करने की जरूरत है. ऐसे में करण कहते हैं कि इस बार वह नए शादीशुद लोगों को बुलाएंगे या फिल क्रिकेटर्स को शो में इंवाइट करेंगे.
'कॉफी विद करण सीजन 8' हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा. टीजर शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा- पता चला, मेरी अपनी अंतरात्मा भी मुझे ट्रोल कर रही है! लेकिन वह क्या सोचता है, इस पर ध्यान न दें, मैं अभी भी सीज़न 8 बना रहा हूं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नए सीज़न में बातचीत शादी, एयरपोर्ट लुक, सोशल मीडिया और टूडल्स से टूडल्स से परे होगी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने महिलाओं को समर्पित किया 'Jawan' का रिक्रिएट डायलॉग, 'बेटी की तरफ आंख उठाने से पहले...'