कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) का प्रीमियर 10 दिसंबर को केरल के 27वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival) में भारत में होने वाला है. बता दें इससे पहले फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है. नंदिता दास निर्देशित इस फिल्म की चर्चा देश-विदेशों में हो रही है.
'ज्विगाटो' की कहानी एक कारखाने में काम करने वाले मैनेजर की है, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो देता है. जीवन का गुजारा करने के लिए वह एक 'फूड डिलीवरी मैन' बन जाता है, जो रेटिंग्स और फूड डिलीवरी की दुनिया के साथ संघर्ष करता है. फिल्म रोजमर्रा में लोगों के संघर्ष की कहानी को बताती है.
फिल्म में कपिल के अलावा शाहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में गृहिणी हैं, जो नौकरी करके परिवार की मदद भी करती हैं. 'ज्विगाटो' समीर नायर के अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स बैनर तले बनाई गई है.
ये भी देखें: Rohit Shetty ने कन्फर्म किया Deepika Padukone होंगी उनकी लेडी सिंघम, फिल्म की शूटिंग अगले साल होगी शुरू