कॉमेडियन और टीवी शो होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स प डेब्यू करने जा रहे हैं. कपिल ने वीडियो शेयर कर फैंस को बताया कि वो अपना पहला स्टैंड अप लेकर आ रहे हैं, जो 28 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है.. उनके शो का नाम है ‘Kapil Sharma : I am not done yet’.इस शो में वह अपनी कहानी, अपने स्टाइल में बताते नजर आने वाले हैं.
वीडियो में कपिल कहते हैं कि - मैं तकरीबन 25 साल से इस इंडस्ट्री में हूं और मुझे लगता है कि 15 सालों से टीवी पर काम कर रहा हूं. दरअसल, मैंने कभी भी कॉमेडी को सीरियसली नहीं लिया था, क्योंकि हम हमेशा ही हंसी मजाक करते रहते थे. ये हमारी नेचर में है, हम पंजाब वाले हैं तो हंसी मजाक करना अच्छा लगता है. कभी नहीं सोचा था कि इस चीज के भी पैसे मिलते हैं.
ये भी देखें : Prabhas की फिल्म Radhe Shyam की रिलीज डेट टली, मेकर्स ने जारी किया बयान
इन सबने कहा कि हम आपकी स्टोरी सुनने के लिए बहुत उत्साहित हैं. मैंने कहा सच में. आप कह सकते हैं कि इसमें मेरी कहानी है, लेकिन मेरे स्टाइल में. इसमें मैंने गाना भी गाया है, लेकिन गाना भी बिल्कुल अलग है. सबसे बड़ी बात ये है कि इंग्लिश में है. इसमें कई चीजें ऐसी हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ है.
फिलहाल कपिल अपने टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. शो का कुछ महीनों पहले ही नया सीजन शुरू हुआ है.