Rajinikanth announces Kapil Dev’s cameo in film 'Lal Salaam': सुपर स्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' को लेकर सुर्खियों में हैं. अब इस फिल्म में क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव का भी नाम जुड़ गया है. रजनीकांत ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर कपिल देव के साथ एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी.
तस्वीर में दोनों एक साथ खड़े बात करते नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए रजनीकांत ने कैप्शन में लिखा है, 'महान, सबसे सम्मानित और अद्भुत इंसान कपिल देव जी के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, जिन्होंने भारत को पहली बार..क्रिकेट विश्व कप जीताकर गौरवान्वित किया !!!'
वहीं, 'लाल सलाम' के सेट से कपिल देव ने भी रजनीकांत संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों एक साथ मुस्कुराते और पोज देते दिख रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में कपिल देव ने लिखा, 'महान व्यक्ति के साथ होना एक सम्मान और सौभाग्य है.' दो दिग्गजों को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म इसी साल पर्दे पर दस्तक दे सकती है. हाल ही में फिल्म से रजनीकांत का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था. जो फैंस को काफी पसंद आया था. फिल्म में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें : Cannes 2023: Aishwarya Rai Bachchan ने रेड कार्पेट पर ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा