कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर दर्शन को बेंगलुरु पुलिस ने हत्या मामले में हिरासत में ले लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि एक्टर चित्रदुर्ग की रेणुका स्वामी की हत्या में शामिल थे.
कहा ये भी जा रहा है कि रेणुका स्वामी ने कथित तौर पर एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के खिलाफ कई अपमानजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर किए थे. वहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रेणुका स्वामी की हत्या कामाक्षीपाल्या स्टेशन के पास एक शेड में की गई थी.
दर्शन के खिलाफ यह मामला 9 जून को दर्ज किया गया था. उन्हें मैसूर में उनके फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें उनके 9 सहयोगियों के साथ इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. दर्शन वापस बेंगलुरु लाया जा रहा है, जहां रेणुकास्वामी की हत्या के मामले को दर्ज किया गया है.
मामले को लेकर कमिश्नर ने कहा, 'कन्नड़ एक्टर और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ की जा रही है. अभी भी उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है और इस वजह से हम आपको मामले की अधिक जानकारी नहीं दे सकते हैं.'
जानकारी के मुताबिक रेणुकास्वामी का शव 9 जून को कामाक्षीपाल्या के पास एक नाले में मिला है, जिसकी हत्या 8 जून को की गई थी. रेणुकास्वामी एक मेडिकल स्टोर में काम करता था और हाल ही में उसकी शादी हुई थी. उसे चित्रदुर्ग से किडनैप किया गया था और कामाक्षीपाल्या में उसकी हत्या की गई थी.
ये भी देखिए: No Entry 2: varun Dhawan, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म का शूटिंग शेड्यूल हुआ जारी?