Kani Kusruti rejected 'The Kerala Story': मलयालम एक्ट्रेस कनी कुश्रुति को पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' में उनके रोल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली.हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के कनी दौरान बताया कि उन्हें 'द केरल स्टोरी' के लिए ऑडिशन कॉल आया था लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
मनोरमा ऑनलाइन को दिए एक इंटरव्यू में कनी कुश्रुति ने कहा कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं जो उनकी राजनीति से मेल नहीं खाती. हालांकि, अगर उन्हें ऑफर नहीं मिल रहे हैं, तो उन्हें जो भी ऑफर मिलेगा, उसे करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
कनी ने कहा कि उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ वही फिल्में कर सकती हूं जो मेरे पास आती हैं. अगर मुझे काम नहीं मिलता है, तो मुझे फिर से ऐसी फिल्में चुननी होंगी जो मेरी राजनीति से मेल नहीं खातीं.' उन्होंने बताया कि उन्हें सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' के लिए ऑडिशन कॉल मिला था, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया. हालांकि, उन्होंने 'बिरयानी' की, भले ही वह उनकी राजनीति से मेल नहीं खाती थी.
उन्होंने 'बिरयानी' को लेकर कहा, 'मैंने साजिन (निर्देशक) से कहा था कि ये स्क्रिप्ट न तो मेरी राजनीति और न ही एस्थेटिक से मेल खाती है. साजिन पिछड़े मुस्लिम समुदाय से आते हैं और अपनी राजनीति बोलते हैं, जो अपने आप में सही है. लेकिन यह मेरी राजनीति नहीं है.'
दरअसल, कनी की फिल्म 'बिरयानी' की कई लोगों ने आलोचना की थी. लोगों का आरोप था कि फिल्म में मुसलमानों को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है.
ये भी देखें : Katrina Kaif: Vicky Kaushal का हाथ थामे लंदन में घूम रहीं कैटरीना, वीडियो बनाते देख किया ऐसे रिएक्ट