साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) और दिशा पटानी (Disha Patani) स्टारर फिल्म 'कंगुवा' (Kanguva) का फर्स्ट लुक पोस्टर गुरुवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है. फर्स्ट लुक पोस्टर में एक्टर के हाथ की झलक दिखाई गई है, जिसमें वह अपनी बांह पर आदिवासी टैटू के साथ एक योद्धा अवतार में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वे बांह पर हड्डियों की ताबीज पहने हुए हैं.
स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स और यूवी क्रिएशन्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रत्येक निशान एक कहानी रखता है! राजा का होगा आगमन, 23 जुलाई को 'कांगुवा' की झलक.' बता दें कि 23 जुलाई को ही सूर्या का बर्थडे भी है. ये फिल्म 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Charu Asopa और पूरी टीवी यूनिट को काटनी पड़ी सेट पर रात , भारी बारिश ने किया परेशान