एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut)अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस को घरों को डिजाइन करने और सजाने में भी महारत हासिल है और जब बात उनकी वैनिटी वैन की आई, तो उन्होंने एक बार फिर कोई कसर नहीं छोड़ी. कंगना रनौत उद्योग में सबसे महंगी वैनिटी वैन में से एक की मालिक हैं. इसका खुलासा सप्लायर केतन रावल ने किया है, जिन्होंने कई फिल्मी स्टार्स, मेकर्स और अंबानी परिवार के साथ काम किया है.
केतन ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि कंगना ट्रेडिशनल लुक अपनी वैनिटी वैन के लिए चाहती थीं. वह चाहती थीं कि वैन को उनके घर की तरह डिजाइन किया जाए. कंगना के लिए मेरी वैन को कस्टमाइज़ करने में लगभग 65 लाख लगे. बता दें कि अंबानी खानदान भी किसी फंक्शन के लिए केतन का वैन इस्तेमाल करता है.
कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं. जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वह 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी राघव लॉरेंस के साथ दिखेगी. ये हिट तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है. वहीं फिल्म तेजस में कंगना एयरफोर्स की पायलट के किरदार में दिखेंगी. इसके अलावा कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' में भी दिखेंगी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने Alanna Panday की शादी में वाइफ Gauri Khan संग किया डांस, वीडियो वायरल