बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन पर कई रील्स बन रही है. सोशल मीडिया पर फैंस अपनी-अपनी तरह से आलिया को कॉपी कर रहे हैं. वही इस बीच इस दौरान आलिया की एक नन्हीं फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गंगूबाई के किरदार की नकल उतार रही हैं. इस पर कंगना रनौत ने आलिया पर निशाना साधा है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बच्ची का वीडियो शेयर कर लिखा, 'क्या इस बच्ची को मुंह में बीड़ी लेकर अश्लील डायलॉग्स बोलते हुए सेक्स वर्कर की नकल करनी चाहिए? इस बच्ची की बॉडी लैंग्वेज देखिए? क्या इस उम्र पर इसे कामुक दिखाया जाना ठीक है? ऐसे सैकड़ों और भी बच्चे हैं जिनका ऐसे इस्तेमाल किया जा रहा है. '
ये भी देखें - Lock Upp: Kangana Ranaut के शो का नया पोस्टर रिलीज, धाकड़ लुक में नजर आई एक्ट्रेस
कंगना ने आगे लिखा सरकार को इन सभी पैरेंट्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए, जो पैसा कमाने के लिए नाबालिग बच्चों से एक सेक्स वर्कर और दलाल की बायोपिक को प्रमोट करवा रहे हैं. इसके साथ उन्होंने महिला और बाल विकास मंत्री समृति ईरानी को भी टैग करते हुए लिखा है कि कृप्या इसमें दखल दें. वहीं, कंगना रनौत ने इस पोस्ट में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर भी आपत्तिजनक कमेंट किया है.
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी 60 के दशक में कमाठीपुरा की मशहूर सेक्स वर्कर गंगूबाई की लाइफ पर आधारित है.