एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इंडस्ट्री में अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर बचपन के साथ-साथ कॉलेज के दिनों की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
कंगना ने सबसे पहले अपने बचपन की दो तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वे बेहद क्यूट बच्ची लग रहीं हैं. इसके बाद उन्होंने अपने हॉस्टल के पहले दिन की फोटो शेयर की और बताया कि उनकी प्रिंसिपल मैम मिस सचदेवा ने उन्हें ड्रेस के कारण नोटिस किया और अपने पास बुलाया.
प्रिंसिपल ने कंगना से पूछा, 'तुम कहां से हो?' कंगना ने शर्माते हुए कहा कि, 'वह हिमाचल प्रदेश से हैं.' कंगना ने बताया कि ये ड्रेस उन्होंने ही डिजाइन की है और गांव के एक दर्जी ने सिलावाई है. इसके बाद प्रिंसिपल मैम ने स्माइल किया और कंगना को हग करते हुए कहा, 'तुम एक दिन मूवी स्टार बनोगी.'
कंगना ने अपनी अगली तस्वीर में बताया कि, 'जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो मैम ने उन्हें कॉलेज की तरफ से सम्मानित किया.' कंगना ने लिखा, 'मुझे पता है कि बहुत से लोग इस बात से खुश होंगे लेकिन मेरी प्रिंसिपल मैम को मुझ पर सबसे ज्यादा गर्व है.'
कंगना ने लास्ट फोटो शेयर करते हुए बताया कि जब भी उनकी प्रिंसिपल मैम मुंबई आती हैं तो वह कंगना के माथे पर किस करती हैं और ब्लू ड्रेस स्टोरी वाले किस्से को दोहराती हैं.
ये भी देखिए: Javed Akhtar की मुश्किलें बढ़ी, RSS पर टिप्पणी पर मिले समन के खिलाफ याचिका को मुंबई कोर्ट ने किया खारिज