एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों भक्तिमय माहौल में डूबी नजर आ रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस केदारनाथ यात्रा के बाद हरिद्वार में गंगा किनारे शाम का लुफ्त उठाती नजर आ रही है.
कंगना के इंस्टाग्राम पर महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाशानंद जी महाराज और एस एस राजामौली के पिता विजेंद्र प्रसाद (Vijendra Prasad ) एक्ट्रेस के साथ नजर आए. कंगना ने स्वामी से सवाल भी किए. अपनी यात्रा में कंगना केदारनाथ में भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद हरिद्वार पहुंची हैं. वह आम तीर्थयात्रियों के बीच दर्शन को पहुंची तथा तीर्थयात्रियों तथा तीर्थ पुरोहितों से भी मिलीं.
बता दें कि इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार भी केदारनाथ के दर्शन करने आए थे. वहीं कंगना ने इसी हफ्ते ये जानकारी दी थी कि केदारनाथ के दर्शन करने जल्द ही जाएगी और अब एक्ट्रेस की तस्वीर देख कर फैंस काफी खुश हैं.
ये भी देखें: Priyanka chopra ने एक घटना का किया खुलासा, कहा- मुझसे बोला गया कि अपनी अंडरवियर दिखाने की जरूरत है