एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपना राजनीतिक विचारों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ करती हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अब अपने हालिया इंस्टाग्राम स्टोरीज में पीएम की प्रसंशा करती नजर आईं. कंगना ने बताया कि यह उनके इरादे और काम करने में तीव्रता ही है जो उन्हें भीड़ से अलग खड़ा करती है. कंगना ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी के व्यक्तित्व की तारिफ भी की.
कंगना ने पीएम की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हम सभी जानते हैं कि मोदी जी हम में से एक हैं, लेकिन ऐसा क्या है जो उन्हें इतना असाधारण बनाता है? मेरा मानना है कि ये उनके इरादें, इमोशन और एक्शन एग्जीक्यूट करने की स्पीड है, जो उन्हें असाधारण बनाता है. आज की इस तस्वीर को देखिए, उनकी आंखों को देखिए, यह सिर्फ एक नज़र है... लेकिन धधकती तलवार से भी अधिक तेज़ और चमकदार नजर आ रही है.' बता दें कि कंगना को कई बार BJP सपोर्टर भी कहा जाता है. हाल में ही उनके चुनाव लड़ने की खबर भी सामने आ रही थी.
कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को पूरा करने के लिए मुंबई वापस आ गई हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म के डबिंग सेशन से अपनी एक झलक शोयर की थी. तस्वीर में कंगना एक कुर्सी पर पैर मोड़कर बैठी हैं और स्क्रिप्ट देख रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'डबिंग का दिन, रिलीज डेट की घोषणा जल्द आ रही है.'
'इमरजेंसी' में एक्ट्रेस पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भुमिका में नजर आ रही है. यह फिल्म कंगना की पहली एकल निर्देशित फिल्म है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: 'Animal': कानूनी पचड़े में फंसी Ranbir Kapoor की 'एनिमल', OTT रिलीज से पहले दिल्ली HC में पहुंचा मामला