कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मुम्बई स्थित बंग्ला बीएमसी ने 2020 में डिमोलिश कर दिया था. अब हाल के इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसका मुआवजा लेने से साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह हर्जाने की हकदार है लेकिन उन्हें कोई हर्जाना नहीं चाहिए क्योंकि यह टैक्स चुकाने वालों का पैसा है.
कंगना ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, 'मुझे कोई हर्जाना नहीं मिला. अब मेरी मुलाकात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से हुई है. मैंने उनसे कहा आप ही लोग मुझे कुछ इवेलुएशन भेज दीजिए. मैं कुछ नहीं चाहती. लोगों ने पहले ही आम करदाता के पैसे का दुरुपयोग किया है. इसके चलते मुझे कोई हर्जाना नहीं चाहिए.
कंगना रनोट ने आगे कहा, 'कोर्ट ने निर्देश दिया है कि मुझे हर्जाना मिलना चाहिए लेकिन मैंने जैसे पहले ही कहा कि उन्होंने कभी कोई इवेलुएटर भेजा ही नहीं और ना ही मैंने डिमांड की क्योंकि यह करदाताओं का पैसा है और मुझे नहीं चाहिए.'
बता दें कि कि 2020 में बीएमसी ने कंगना के बंग्ला का एक हिस्सा अवैध बताकर गिरा दिया था. इसके बाद उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई थी. दरअसल, बीएमसी ने कंगना के घर-ऑफिस का मुआयना किया था. इसके बाद उन्हें सितंबर 2020 में नोटिस जारी कर बंग्ले को साइड से ध्वस्त किया था.
कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को लेकर बिजी हैं. जिसका निर्देशन पी वासु कर रहे हैं. यह फिल्म तमिल हॉरर कॉमेडी 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है. एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में एक्ट्रेस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. वह जल्द फिल्म 'तेजस' में भी दिखेंगी, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आने वाली है.
ये भी देखिए: 'The Kerala Story' box office collection Day 1: बम्पर ऑपनिंग के साथ फिल्म ने कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा