एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के साथ बेबाक बोल के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. 'थलाइवी' (Thalaivii) 10 सितंबर 2021 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, हालांकि 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म मुश्किल से 2 करोड़ के आंकड़े भी छू नहीं पाई थी.
अब रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि फिल्म के नुकसान की भरपाई के लिए प्रोड्यूसर्स से पैसों की डिमांड की गई है. वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूटर Zee ने फिल्म प्रोड्यूसर्स से साफ-साफ कह दिया कि वह 6 करोड़ रुपये उन्हें वापस कर दें.
हालांकि, कंगना ने भी मीडिया में ऐसी खबरों के आने के बाद इसका खंडन किया है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा, 'ये सब फिल्म माफिया का फेक प्रोपगंडा है. मैंने इमरजेंसी को ZEE के ऑफिसियल स्टूडियो को बेच दिया है और थलाइवी ने रिलीज से पहले ही इसकी सारी कीमत वसूल कर ली है, रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं.
ये भी देखिए: Gudi Padwa 2023 : Rupali Ganguly से लेकर इन टीवी सेलेब्रिटीज ने मनाया गुड़ी पड़वा का त्यौहार